‘Pregnancy Bible’: MP में करीना के खिलाफ शिकायत,जानिए पूरा मामला

‘Pregnancy Bible’: MP में करीना के खिलाफ शिकायत,जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। ‘Pregnancy Bible बुक को लिखकर विवादों आई करीना कपूर पर ईसाई समाज ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई है। जबलपुर में दर्ज शिकायत में सर्व ईसाई महासभा का आरोप है कि बुक की टाइटल से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। महासभा ने मांग की है कि करीना की किताब के टाइटल से बाइबल शब्द हटाया जाए। बता दें कि बीते शुक्रवार (9 जुलाई) को उन्होंने प्रेग्नेंसी पर अपनी किताब लॉन्च की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। करीना ने बताया कि उन्होंने अपनी किताब करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल में पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में बताया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र के बीड में एक ईसाई संगठन ने थाने में करीना कपूर और 2 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुका है। संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इससे समाज की भावना आहत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्पा ओमेगा क्रिश्चन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने इस किताब के नाम पर आपत्ति जताते हुए शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

महासभा ने दी चेतावनी: सर्व ईसाई महासभा के लोगों से ओमती थाना पुलिस ने आवेदन ले लिया है। इसके बाद उसकी जांच शुरू कर दी गई है। टीआई शिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक, हमें शिकायत मिली है। मामले में सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। महासभा ने चेतावनी दी कि पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया, तो वे कोर्ट की शरण लेंगे।
वहीं, अल्पा ओमेगा क्रिश्चन महासंघ की शिकायत में कहा गया है कि इस किताब के टाइटल में ईसाईयों के पवित्र शब्द ‘बाइबल’ का इस्तेमाल किया गया है। शिंदे ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-A के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि शिवाजी नगर थाने ने संगठन की शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज साईनाथ थॉमब्रे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है कि ‘हमें इस संबंध में शिकायत मिली है, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि यह घटना इस थाना क्षेत्र में नहीं हुई है। मैंने उन्हें मुंबई में यह शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।’
बता दें कि करीना कपूर की किताब ‘Pregnancy Bible’ लॉन्च होने के बाद से ही विवादों में है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड भी इस किताब के टाइटल को लेकर अपनी आपत्ति जता चुका है। बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसूफ ने कानपुर में एक बैठक के दौरान किताब के टाइटल को लेकर नाराजगी जताते हुए किताब के ऑथर के खिलाफ जल्द ही शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। बता दें कि करीना कपूर ने कुछ दिनों पहले इस किताब को लॉन्च करते हुए इसे अपना तीसरा बच्चा बताया था। इसी साल फरवरी के महीने में 40 साल की अभिनेत्री ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।

Exit mobile version