आलिया-रणबीर नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर जोरदार हंगामा किया

आलिया-रणबीर नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन

बॉलीवुड के प्रसिद्ध जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार, 6 सितंबर की शाम को महाकाल के दर्शन करने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे थे। हालांकि उन्हें बिना दर्शन किए ही मंदिर से वापस लौटना पड़ा। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी मंदिर में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पाए। दरअसल रणबीर-आलिया और अयान मुखर्जी अपने फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगने आए थे। आलिया- रणबीर और अयान मुखर्जी के आने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में वहां हिंदू संगठन मौजूद थे और वो नारे लगा रहे थे। साथ ही बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के मुख्य और वीआईपी द्वार पर जोरदार हंगामा कर दिया, जिसके बाद रणबीर-आलिया और अयान तीनों को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर सुरक्षितता के खातिर से पहुंचना पड़ा।    

रणबीर और आलिया को काले झंडे दिखने के इरादे से हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने हल्का बाल प्रयोग कर उन्हे हिन्दू संगठन को खदेड़ दिया। कुछ वर्षों पहले रणबीर कपूर ने टाइम्स नाउ को दिए गए साक्षात्कार में कहा था की मुझे गोमांस बहुत पसंद है जिस वजह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी रोष था और यही वजह बनी कि उनको मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया गया दरअसल बजरंग दल का कहना हैं कि बीफ खानेवालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रशासन को जवाब देना होगा। बजरंग दल के पदाधिकारी अंकित चौबे ने कहा कि, “प्रशासन के व्यवहार का उन्हें जवाब देना होगा कि बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा था।  

बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिसकी वजह से ये भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। फिल्म में कलाकार के तौर पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी और मॉनी राय नजर आएंगे। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी देखें

​येचुरी से नीतीश की ​मुलाकात: कहा, ​मैं ​’प्रधानमंत्री ​का ​दावेदार​ भी नहीं हूँ’ !

Exit mobile version