27 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमबॉलीवुडपंचतत्व में विलीन हुए प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव

पंचतत्व में विलीन हुए प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव

दिल्ली के निगम बोध घाट में हुआ अंतिम संस्कार

Google News Follow

Related

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 21 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया। करीब 42 दिन से मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव आखिरकार जंग से हार गए। राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं है यकीनन इस पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है। मगर सत्य को कोई टाल भी नहीं सकता। 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट करते हुए उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद करीब 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव के निधन से फैंस समेत फिल्म, टीवी, राजनीतिक जगह के दिग्गज आहत में है।  

गुरुवार 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके साथ ही राजू पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके परिवारवालों ने नम आखों से विदा किया। राजू के बेटे आयुष्यमान ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरा देश उनके जाने से शोक में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं ने नमन किया। कॉमेडियन एहसान कुरैशी और सुनील पाल उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। राजू को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद में दो मिनट का मौन धारण किया गया।    

राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन से ही कॉमेडियन अमिताभ के फैन रहे। उन्हें ही देखकर राजू ने उनकी मिमिक्री करनी शुरू की थी। बता दें कि राजू को जूनियर अमिताभ भी कहा जाता था। राजू को प्रसिद्धि द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली थी। इससे पहले उन्होंने फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट का रोल किया थे। राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और उनका व्यक्तितव लोगों के जेहन में उम्रभर रहेगा।  

ये भी देखें 

‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सबसे अधिक बुकिंग

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,222फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें