Golden Globe Award: नाटू को बेस्ट सॉन्ग का खिताब, इमोशनल हुए कीरावानी 

कीरावानी ने राजामौली को दिया धन्यवाद

Golden Globe Award: नाटू को बेस्ट सॉन्ग का खिताब, इमोशनल हुए कीरावानी 

साउथ की फिल्मों ने एक बार फिर अपनी क्रिएटिव का लोहा मनवाया है। साउथ की फ़िल्में  भारतीय सिनेमा की पहचान बन गई है। गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड के 80 वें समारोह में राजामौली की फिल्म आरआर आर की धूम रही। नाटू-नाटू गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवॉर्ड जीता। यह समय भारतीय सिनेमा के लिए ख़ास था। इस दौरान कीरावानी ने फिल्म के निर्देशक राजामौली का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने  इसका क्रेडिट मै राजामौली को देता हूं। इस दौरान कीरावानी इमोशनल हो गए।

इस कार्यक्रम में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर, राजामौली मौजूद थे।इस दौरान कार्यक्रम में गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी ने ख़ास स्पीच दी। जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि इस मोमेंट से मै खासा उत्साहित हूं। बता दें कि यह फिल्म ऑस्कर्स 2023  के लिए भी नॉमिनेट हुई है। इसमें भी यह फिल्म  बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी के अलावा 14 और कैटेगरी में भी शामिल हुई है। ऑस्कर्स नॉमिनेशंस की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। यह फिल्म 2022 में  मेगा हिट रही थी।

इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो क्लिप को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह कार्यक्रम लांस एजिलिस के होटल में आयोजित किया गया था। मालूम हो कि यह कार्यक्रम कोरोना के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाटू नाटू की घोषणा के बाद  फिल्म की पूरी टीम झूम उठी। इस वीडियो को लोग शेयर लाइक और रीशेयर खूब कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें 

301 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में शामिल हैं ये भारतीय फिल्में

बस में ही बैठे रहे यात्री और गो फर्स्ट एयरलाइंस ने भर ली उड़ान

राहुल गांधी के पंजाब पहुंचने पर भड़की हरसिमरत कौर, उठाया सवाल 

Exit mobile version