फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी एक बार फिर अपने नए विज्ञापन को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इससे पहले भी सब्यसाची मुखर्जी मंगलसूत्र के एक विज्ञापन में अश्लीलता परोसने का आरोप लगा था। सब्यसाची मुखर्जी के नए विज्ञापन में तीन मॉडल्स दिखाई दे रही हैं ,जो काफी गंभीर और उदास दिख रही हैं। जिन पर लोगों ने कड़ी टिप्पणी की है।
मालूम हो कि नए विज्ञापन में तीन मॉडल हैं। जो गहनों के कलेक्शन का ऐड कर रही हैं। लेकिन उनके चेहरे पर उदासी छाई हुई है। वहीं, मॉडल्स के चेहरे पर गंभीरता पर भी सवाल उठाया गया है। सोशल मीडिया पर सब्यसाची को ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ उन मॉडल्स को डॉक्टर को दिखाने की भी नसीहत दी गई है।
सब्यसाची मुखर्जी ने इस विज्ञापन को अपने ट्विटर अकाउंट से 26 नवंबर को शेयर किया है। यह विज्ञापन गहनों के नए कलेक्शन के तौर पर बताया जा रहा है। बता दें सब्यसाची मुखर्जी पहली बार अपने विज्ञापन को लेकर विवादों में नहीं इससे पहले भी मंगलसूत्र के एक विज्ञापन को लेकर लोगों निशाने पर आ गए थे। उस विज्ञापन पर सब्यसाची अश्लीलता फ़ैलाने का आरोप लगा था। जिसके बाद उस विज्ञापन को वापस लेना पड़ा था।