प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए अभी 11 दिन हुए हैं, लेकिन दूसरे सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आदिपुरुष का बुरा हाल हो गया है। हाल ये है कि फिल्म को अपनी 600 करोड़ रुपए लागत निकाल पाना भी अब मुश्किल लग रहा है। जबकि सारा अली खान और विक्की कौशल की ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्में भी आदिपुरुष से रेस में आगे चल रही हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आदिपुरुष ने 11 वें दिन सभी भाषाओं में सिर्फ 1.75 करोड़ की ही कमाई की। इस तरह भारत में आदिपुरुष की कुल कमाई भले ही 275.75 करोड़ हो चुकी हो, लेकिन 11वें दिन का आंकड़ा सबसे कम रहा। वहीं बात करें आदिपुरुष के ग्लोबल कलेक्शन की तो फिल्म ने 450 करोड़ की कमाई कर ली है।
वहीं सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से भी कमाल कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुकी हैं और सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 2.25 करोड़ कमाने में सफल रही। बेहद ही हम बजट में बननेवाली सारा विक्की की फिल्म दुनियाभर में 103 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है। ये फिल्म करीब महीनेभर से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और 25 वें दिन भी कमाई के मामले में आदिपुरुष जैसी बड़े बजट की फिल्म से आगे निकल गई है।
ये भी देखें
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने किया पेशाब, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार