देशभर में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। देश के कई शहरों में गणेश की मूर्तियाँ पंडाल और घरों में स्थापित की गई। आम आदमी से लेकर बड़ी हस्तियाँ सभी ने बप्पा का सवागत किया और अपने घरों में बप्पा की मूर्तियाँ लेकर आए। इसी बीच कई जगहों पर भगवान गणेश की मूर्तियों में फिल्मी रूप देखने मिला।
सोशल मीडिया पर भगवान गणेश की पुष्पा अवतार की मूर्ति काफी सुर्खियों में है बता दें की ‘पुष्पा द राइज’ के बाद से ही अल्लू अर्जुन को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फैंस पर उनके डांस और स्टाइल का क्रेज सर चढ़कर बोला यहीं कारण हैं कि इस साल बप्पा की मूर्ति को पुष्पा थीम पर तैयार किया गया है।
बाजीराव के अवतार में भगवान गणेश की मूर्ति बहुत ही आकर्षित नजर आ रही है। फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ में कलाकार रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था। उनका यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया था जिसके बाद उनके अवतार से प्रभावित होकर कारीगरों ने बप्पा कि मूर्ति बनाई।
फिल्म ‘आरआरआर’ में रामचरण का अवतार काफी सुर्खियों में रहा। इसी लुक से प्रभावित होकर बप्पा कि मूर्ति तैयार की है, जो पंडाल की रौनक को बढ़ रही है। इसी तरफ से ‘बाहुबली द बिगनिंग’ में एक दृश्य जो की दर्शकों ने बहुत अत्यधिक पसंद किया था जिसमें प्रभास (शिवा) अपने कंधे पर शिवलिंग को लेकर जाते है। इससे प्रभावित होकर ही इस साल कई मूर्तियों बनाई गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर देशभर में कहीं बप्पा पुष्पा अवतार में विराजमान हैं तो कहीं आरआरआर का रामचरण अवतार भी चर्चा में रहा। यह मूर्तियाँ बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से प्रभावित देखने में बहुत ही आकर्षित और सुंदत हैं।
ये भी देखें
IND-PAK मैच: की गई एक शरारत, अब घरवालों को मिल रही धमकियां