‘KKBKKJ’ की सोमवार को तगड़ी कमाई, वर्ल्डवाइड 126 करोड़ का आंकड़ा

फ‍िल्‍म KKBKKJ ने देश में 71.75 करोड़ रुपये कमा ल‍िए हैं।

‘KKBKKJ’ की सोमवार को तगड़ी कमाई, वर्ल्डवाइड 126 करोड़ का आंकड़ा

Bumper advance booking of Salman's film 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan'

21 अप्रैल को रिलीज हुई इस सलमान खान की फिल्‍म ने पहले द‍िन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। वहीं इन चार द‍िनों में इस फ‍िल्‍म ने देश में 71.75 करोड़ रुपये कमा ल‍िए हैं। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमाई 126 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 9.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। मेट्रो सिटीज़ के मल्टीप्लेक्स की बात करें तो कमाई का ये आंकड़ा पहले दिन की तुलना में 50% तक कम रही है। लेक‍िन स‍िंंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में सलमान का जलवा कायम है।

द‍िल्‍ली-एनसीआर, यूपी, महाराष्‍ट्र, ब‍िहार, आंध्र प्रदेश जैसे मास सर्किट्स में कई जगहों पर फिल्‍म ने पहले दिन की तुलना में सोमवार को ज्‍यादा कमाई की है। sacnilk की र‍िपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने चार द‍िनों में व‍िदेशों में 36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। जबकि देश में 90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है। इस तरह ‘किसी का भाई किसी की जान, ने चार दिनों में वर्ल्ड वाइड 126 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़, तीसरे दिन 26.25 करोड़ और चौथे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकेंड पर हुई शानदार कमाई ने सलमान खान को भी खुश कर दिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म को भरपूर प्यार देने के लिए फैंस और ऑडियंस का शुक्रिया भी कहा है।

ये भी देखें 

सलमान खान की ‘KKBKKJ’ की खराब ओपनिंग, जानें पहले दिन का कलेक्शन

Exit mobile version