26 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमबॉलीवुडसनी देओल के बेटे करण की कौन है दुल्हनिया, बिमल रॉय से क्या...

सनी देओल के बेटे करण की कौन है दुल्हनिया, बिमल रॉय से क्या संबंध       

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करण देओल जून में अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी कर लेंगे। 

Google News Follow

Related

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। काफी समय से करण देओल की शादी के खबर बनी हुई है। हालांकि अब सब यह जानना चाहते है कि देओल कब घोड़ी पर चढ़ने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करण देओल जून में अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी कर लेंगे।

 शादी 18 जून को होनी तय: गौरतलब है कि देओल परिवार अपने परिवार के बारे में मीडिया के सामने कुछ नहीं बोलता है। हालांकि खुद सनी देओल ने अपने बेटे की शादी के बारे में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन माना वजा रहा है  कि द्रिशा और करण देओल की शादी की रस्में 16 जून से शुरू हो जाएंगी और उनकी शादी 18 जून को होनी तय हुई है। इस शादी के संबंध में यह भी कहा जा रहा है कि यह एक निजी समारोह होगा। जिसमें दोनों पक्ष के परिवार के ही लोग शामिल होंगे।
 
 शादी में कोई तामझाम नहीं:कहा जा रहा है कि इस शादी में  करण के कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। कोई समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा इसका एक कारण और बताया जा रहा है कि करण देओल भी सोशल गैदरिंग से दूर ही रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपने शादी में कोई तामझाम नहीं चाहिए। यानी कहा जा रहा है यह शादी और सेलिब्रेटी अभिनेता या अभिनेत्रियों की तरह नहीं होगी।

कौन है करण  देओल की दुल्हनिया: बता दें कि द्रिशा आचार्या और करण देओल छह साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब यह जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए एक होना चाहती है। इसी साल दुबई में वेलेंटाइन डे के बाद 18 फरवरी को करण और द्रिशा ने सगाई कर ली थी।

द्रिशा आचार्या का फिल्म मेकर बिमल रॉय से क्या है संबंध:
हालांकि, द्रिशा आचार्या का फिल्म से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है. वे देओल की बचपन की दोस्त हैं और दुबई में रहती हैं। द्रिशा एक ट्रैवल एजेंसी के मैनेजर के तौर पर काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार द्रिशा आचार्या  जाने माने फिल्म मेकर बिमल रॉय की पोती हैं। जबकि करण देओल 2019 में पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं किया था और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें

UP ATS Action: 5 शहरों में PFI के ठिकानों पर कार्रवाई, कई गिरफ्तार  

UP Nikay Chunav 2023: SP के खिलाफ क्यों उलेमाओं ने जारी किया फतवा, जाने 

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर किसानों को आने से पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रोका

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,575फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें