तमाम विवादों से घिरी होने के बावजूद ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और तब से फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है। वहीं दूसरे हफ्तें में फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने शनिवार को भी काफी शानदार कारोबार किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 112.87 करोड़ रुपये हो गई है। यानी फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।
वहीं इसे यूएस और कनाडा में भी रिलीज किया था और अब वहां भी इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। द केरला स्टोरी बीते शुक्रवार को अमेरिका और कनाडा में 200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई। फिल्म को वहां भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग विदेश में भी इस जमकर पसंद कर रहे हैं।
केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्यादती और फिर ISIS जैसे आतंकी संगठन की कहानी पर बनी यह फिल्म पहले से विवादों में है। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर बैन लगाया है। जबकि तमिलनाडु के सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का दावा कर शोज बंद कर दिए गए हैं। जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री हो चुका है। वहीं फिल्म को लेकर थिएटर्स में वही माहौल है, जो हम पिछले साल ‘द कश्मीर फाइल्स’ के वक्त देख चुके हैं। यह फिल्म मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, आंध्र/निजाम, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे मास सर्किट्स में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है।
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और लिखित, ‘द केरला स्टोरी’ 3 गैर-मुस्लिम महिलाओं के बारे में है, जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया गया था। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी भी हैं। विवादों के बीच ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद 2023 में शतक लगाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। ये फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी थी।
ये भी देखें
“द केरल स्टोरी” बैन पर बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस ,पूछा ….