आने वाले शुक्रवार, यानी 23 सितंबर को देश के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सारे सिनेमाघरों में 75 रुपये में फिल्में दिखाने का एलान पहले ही हो चुका है। सिनेमाघरों ने इस दिन के लिए अपनी एडवांस बुकिंग खोल दी है और इस एडवांस बुकिंग में पहले ही दिन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के 3डी संस्करण को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हालांकि देश की मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 17 सितंबर की बजाय 23 सितंबर को मनाने का फैसला किया था। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की वजह से इस दिन को आगे बढ़ा दिया गया था। 17 सितंबर को अगर सिनेमाघरों की टिकटें 75 रुपये की होती तो इसका सीधा असर फिल्म के आंकड़ों पर देखने मिलता। रिलीज के 12वें दिन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का कलेक्शन 224.10 करोड़ रुपये हो चुका है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करीब सवा चार करोड़ रुपये के आसपास रही है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का घरेलू कलेक्शन कम से कम 275 करोड़ तक ले जाने की कोशिशें अब भी बरकरार हैं।
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यानी 23 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में हिंदी की दो फिल्में रिलीज होने जा हैं। जिसमें एक ओर आर माधवन, खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार स्टारर की फिल्म ‘धोखा’ तो वहीं दूसरी ओर सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट स्टारर की फिल्म ‘चुप’ रिलीज हो रही है। हालांकि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आएं हैं, वे उत्साहजनक नहीं हैं। वहीं इसी दिन रिलीज होनेवाली निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ के रिलीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
ये भी देखें