पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई फिल्म ‘सर्कस’

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई फिल्म ‘सर्कस’

अपनी धमाकेदार कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है। रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म सर्कस यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में नजर आए हैं। हालांकि जुड़वा भाइयों या बहनों की कहानी ह‍िंदी स‍िनेमा के सबसे द‍िलचस्‍प सब्‍जेट्स में से एक है। खासकर 60 और 70 के दशक में तो ऐसी कहान‍ियां खूब देखने को म‍िलती हैं।

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है जहां एक की परवरिश ऊटी में ज‍बकि दूसरे की बेंगलुरू में होती है। ऊटी वाले रॉय (रणवीर स‍िंह) और जॉय (वरुण शर्मा) सर्कस चलाते हैं और ये रणवीर स‍िंह ‘इलेक्‍ट्र‍िक मैन’ है, ज‍िसे करंट नहीं लगता। जबकि वहीं दूसरे भाइयों की जोड़ी बेंगलुरू में है। दोनों रॉय के बीच कनेक्‍शन है ‘करेंट’ का। यानी जब सर्कस में काम करने वाला रॉय यानी इलेक्‍ट्र‍िक मैन शो करता है तब बेंगलुरू में रहने वाले रॉय को करेंट लगता है। अब ये दोनों भाई कैसे मि‍लते हैं, क्‍या करते हैं बस यही कहानी है इस फिल्‍म की।   

इस फिल्म ने अपने पहले दिन 3.16 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद की रणवीर सिंह की यह फिल्म इस साल की उन बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसमें अपने पहले दिन बेहद खराब शुरुआत की। वहीं इससे पहले रणवीर सिंह इस साल फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।

वहीं बात यदि फिल्म कलाकारों के एक्टिंग की करें तो रणवीर सिंह ने डबल रोल में अच्छी कोशिश की है। लेकिन वह असर डालने में नाकाम रहते हैं। वहीं पूजा हेगड़े और जैकलीन अपने-अपने क‍िरदार में काफी खूबसूरत लगी हैं। लेकिन पूजा और जैकलीन के पास ज्यादा करने को कुछ है नहीं। हालांकि जॉनी लीवर और सिद्धार्थ जाधव को छोड़कर बाकी कोई भी चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब नहीं रह पाते हैं। गानों में दीपिका पादुकोण का ‘करंट लगा’ ही सिर्फ ध्यान में रह जाता है।

फिल्म की कहानी में बांधकर रखने का फैक्टर मिसिंग है। भव्यता के चक्कर में बहुत सी चीजें नकली दिखती हैं। ‘सर्कस’ की कहानी को जिस दौर में सेट किया गया है, वह भी ओरिजिनेलिटी के साथ नहीं आ पाता है। इस फिल्म में रोहित अपना पहले वाला जादू बनाएं रखने में असफल रहे हैं। कुल मिलाकर सर्कस फिल्म की कहानी, प्रेजेंटेशन, एक्टिंग और म्यूजिक सभी स्तरों पर फिल्म एवरेज है। 

ये भी देखें 

चौथे दिन गिरी ‘अवतार 2’ की कमाई

   

Exit mobile version