‘The Kerala Story’ का जलवा अब भी कायम, 150 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री

फिल्म के 200 करोड़ में शामिल होने की उम्मीद।

‘The Kerala Story’ का जलवा अब भी कायम, 150 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज से पहले और बाद में भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कुछ राज्यों में फिल्म को बैन तक कर दिया गया। बावजूद इसके फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और ये फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है।

वहीं फिल्म ने 9वें दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी और रिलीज के 12वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म  साल 2023 की ब्लॉक बस्टर फिल्म बन चुकी है।  जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखते हुए मेकर्स को  इस वीकेंड तक इसके 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन 9.80 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 156.84 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ साल 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 40 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म लगातार छप्पर फाड़कर कमा रही है। विपुल शाह द्वारा प्रड्यूस और सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दावा करती है कि ये केरल की रहने वाली की लड़कियों की सच्ची कहानी है, जिसमें पहले उनका ब्रेनवॉश किया गया और फिर बाद में उन लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया। इसके बाद शुरू होता है उन लड़कियों के साथ और गंदा खेल जब उन्हें धोखे से इराक-सीरिया बॉर्डर पर भेज दिया जाता है। वहां ये आईएसआईएस के चंगुल में फंस जाती हैं।

ये भी देखें 

‘The Kerala Story’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट!

सुदीप्तो सेन से गुहार, “पुरुषों को आतंकवाद के जाल में घसीटने की कहानी भी दिखाएं”

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्मों पर बैन लगाने की प्रथा पुरानी!

परिणीति-राघव की हुई सगाई, फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल

Exit mobile version