मुंबई। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। 2020 में अनुराग कश्यप और कई फिल्ममेकर्स ने नेटफ्लिक्स के लिए वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज शॉर्ट फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में एक सीन को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है। फिल्म के एक सीन में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को भ्रूण खाते हुए दिखाया गया है। इस मामले में नेटफ्लिक्स ने भी बयान दिया है। नेटफ्लिक्स ने कहा है कि प्रोडक्शन कंपनी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई बेव सीरीज ‘घोस्ट स्टोरीज’ में कई नामी फिल्ममेकर्स की शॉर्ट फिल्म दिखाई गई थी। वहीं, इसमें से एक अनुराग कश्यप की फिल्म थी। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में शोभिता धुलिपाला पर फिल्माए गए एक सीन पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें वो मिसकैरेज के बाद भ्रूण खाती दिखाई देती हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि कहानी में इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी और अगर दिखाना ही था तो उसमें उन महिलाओं के लिए चेतावनी देनी चाहिए थी तो मिसकैरेज से गुजर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिकायत का जवाब 24 घंटे के भीतर मांगा गया है। नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर कहा है कि ‘पार्टनर-मैनेज्ड प्रोडक्शन के तौर पर हमने प्रोडक्शन कंपनी से संपर्क किया है और उनके साथ इस शिकायत को शेयर भी किया है’। रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत को 24 घंटे के अंदर दर्ज करके इसका जल्द से जल्द समाधान करना होगा।