बायकॉट बॉलीवुड पर टिस्का चोपड़ा का सादगीभरा जवाब

दर्शक अंतिम न्यायाधीश और जूरी - टिस्का चोपड़ा

बायकॉट बॉलीवुड पर टिस्का चोपड़ा का सादगीभरा जवाब

बायकॉट बालीवुड इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। इस बॉयकॉट ट्रेंड ने बड़े बड़े सुपर स्टार की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धरासायी कर दिया। बॉयकॉट वह शब्द बन गया हैं जिसके प्रभाव से फिल्में चलती और गिरती है और अब फिल्में काफी हद तक इसी बॉयकॉट के ऊपर निर्भर है। बालीवुड के कलाकारों और निर्देशकों के बयानों के चलते दर्शकों में काफी नाराजगी हैं। खासकर उन लोगों से जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देते है और बॉलीवुड में अपनी सत्ता काबिज का घमंड दिखाते है।  

हालांकि, इन कलाकारों के अलावा कुछ कलाकार ऐसे भी है जो दर्शकों के बॉयकॉट फैसले का सम्मान करते है। हम बात कर रहे है अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की जिन्होंने दर्शकों के फैसले का सम्मान करते हुए खुद में सुधार करने की बात को स्वीकार किया हैं। टिस्का चोपड़ा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बायकॉट कल्चर पर दर्शकों के फैसले को लेकर बहुत अच्छी बात कहीं जो कई बड़ी हस्तियों के लिए सबक हो सकता है।  

‘बायकॉट बॉलीवुड’ के ट्रेंड की वजह से दिग्गज कलाकार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन बुरी तरह पीट गई है। बावजूद इसके कुछ कलाकार ऐसे है जिनके व्यवहार में कोई अच्छा परिवर्तन देखने नहीं मिल रहा है। अपने बुरे व्यवहार की वजह से यह बॉलीवुड कलाकार दर्शकों के मन को चोट पहुंचा रहे हैं। इन्हीं सब के बीच फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बॉयकॉट की लिस्ट में शामिल हो गई है।  

बॉलीवुड के कलाकार करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के बयानों ने दर्शकों को काफी आहत किया है। कुछ समय पहले नेपोटिज्म से जुड़े सवाल पर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने दर्शकों को कहा था कि कोई जबरदस्ती नहीं है। कोई आपसे पूछने नहीं जाएगा। आपने ही हमें स्टार बनाया है, तो आप जा रहे हो ना फिल्म देखने तो मत जाओ। ठीक इसी तरह आलिया भट्ट अपने ननद के पदचिन्हों पर चल रही है। कुछ दिनों पहले बह्मास्त्र का प्रमोशन करने पहुंची आलिया ने कहा था कि “मैं नहीं पसंद तो मुझे मत देखो, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती हूं।” हालांकि इस बयान के आते ही फिल्म ब्रह्मास्त्र का बायकॉट शुरु हो गया। समझ में नहीं आता कि इन कलाकारों को किस बात का घमंड हैं, जो दर्शकों को दिखा रही हैं। बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को दर्शकों का सम्मान नहीं करने आता। 

वहीं दूसरी तरफ टिस्का चोपड़ा से जब बायकॉट कल्चर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हमारे लिए दर्शकों की राय सबसे अधिक मायने रखती है। हमारे लिए वे ही अंतिम न्यायाधीश और जूरी हैं। अभिनेत्री ने कहा हम दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं और उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं। अगर वो हमारी फिल्मों का बायकॉट कर रहे हैं तो यह उनका फैसला है। उनका सोचना भी सही है, क्योंकि वे हमें देखने के लिए अपना पैसा और वक्त दोनों खर्च करते हैं, इसलिए मैं उनका सम्मान करती हूं। दर्शक नहीं देखेंगे तो हम हैं ही कौन? हम और अधिक प्रयास करेंगे। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने दर्शकों से वेब सीरीज ‘दहन’ देखने की अपील की, उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे हमारे अलावा और भी कलाकारों ने मेहनत की है।” बता दें कि अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा और सौरभ शुक्ला अभिनीत वेब सीरीज “दहन” 16 सितम्बर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। 

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ‘बायकॉट’ पर सवाल किया गया, जिसमें करीना कपूर खान और आलिया का जवाब एक तरह था मगर टिस्का चोपड़ा के जवाब ने दर्शकों का जीत लिया उन्होंने अपने जवाब में बड़प्पन दिखाया है। वाकई में ऐसी शानदार अभिनेत्री से बॉलीवुड वालों को बहुत कुछ सीखना चाहिए कि, किस तरह अपने सीमा में रहकर दर्शकों का सम्मान रखा जाता है, जिन्होंने आपको स्टार बनाया हैं वो आपको गिरा भी सकते हैं इसलिए अपने इस तरह के घमंड से दर्शकों को नाराज ना करे अन्यथा इसका भुगतान करना आप सभी कलाकारों के लिए मुश्किल होगा।

ये भी देखें 

मुंबई के नेशनल पार्क में नहीं होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन    

Exit mobile version