30 C
Mumbai
Sunday, January 11, 2026
होमबॉलीवुडतुनिषा शर्मा के हिजाब पहनने पर शीजान खान के परिवार ने दी...

तुनिषा शर्मा के हिजाब पहनने पर शीजान खान के परिवार ने दी ये सफाई      

एक्टर का परिवार कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा शर्मा के मां द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब दिया

Google News Follow

Related

शीजान खान का परिवार सोमवार को एक कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा शर्मा के मां द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब दिया। तुनिषा शर्मा की मां को जवाब देते हुए  शीजान की बहन और मां ने कहा कि तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप नहीं हुआ था। इतना ही नहीं, शीजान का परिवार ने तुनिषा शर्मा की मां पर आरोप लगाया कि वे तुनिषा से जबरन काम कराती थीं।

कॉन्फ्रेंस के दौरान शीजान की बहन फलक ने कहा कि तुनिषा का उसके साथ बहन का रिश्ता था। भले उसका और हमारा खून का रिश्ता न था। उन्होंने कहा कि हम तुनिषा को किसी तरह का तकलीफ नहीं देना चाहते थे। फलक ने कहा कि सोशल मीडिया पर तुनिषा की हिजाब वाली जो फोटो वायरल हो रही है। वह शूट के दौरान पहना गया है हिजाब है। समय के अभाव की वजह वजह से उसने उसी कपड़े में गणेश चतुर्दशी  के मौके पे सभी को शुभ कामनाएं दी थी।

परिवार ने तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए आरोप की उनकी बेटी उन्हें मां की जगह अम्मा बुलाने लगी थी। इस परिवार ने सफाई देते हुए कहा कि जब हम ऐतिहासिक सीरियल कर रहे हो,तो ऐसे शब्द निकला महज इस्तेफ़ाक़ है। शीजान की दूसरी बहन शफक नाज धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है।

ये भी पढ़ें              

 

नोटबंदी​ को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, कहा -कानून का नहीं हुआ उल्लंघन

‘ठाकरे-अंबेडकर साथ आ जाएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा’​- रामदास आठवले​

आंग सान सू की को म्यांमार की अदालत ने 33 साल की सजा सुनाई​?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,451फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें