22 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमबॉलीवुडMNS ने किसको दी चेतावनी,दोबारा अलिबाग का नाम लिया तो कान के...

MNS ने किसको दी चेतावनी,दोबारा अलिबाग का नाम लिया तो कान के नीचे बजाएंगे?

MNS Leader Amey Khopkar warns Aditya Narayan

Google News Follow

Related

मुंबई। सोनी टीवी पर चल रहे ‘इंडियन आइडल 12’ में आदित्य नारायण ने शो के दौरान अलिबाग इलाके के नाम लिया था. जिसके बाद अलिबाग के स्थानीय लोगों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर से इसकी शिकायत की। इंडियन आइडल 12 शो में आदित्य नारायण ने बोला था कि ‘राग पट्टी ठीक से दिया करो, हम अलिबाग से आए हैं क्या?’ आदित्य नारायण के कहने का मतलब यह था कि सही राग में गाओ, हम मूर्ख हैं क्या? लेकिन उनके एक जगह का नाम लेकर उस विशेष क्षेत्र के सम्मान को धक्का लग गया।

मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने फेसबुक लाइव कर और आदित्य नारायण के पिता मशहूर गायक उदित नारायण और सोनी टीवी के आयोजकों को फोन कर चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ‘हम अलिबाग से आए हैं क्या?’ यह वाक्य कान में सुनाई दिया तो वे फेसबुक लाइव नहीं करेंगे सीधा कान के नीचे बजाएंगे। अमेय खोपकर ने आदित्य नारायण से माफी मांगने को भी कहा है। उन्हें अलिबाग की संस्कृति मालूम नहीं है। उन्हें अलिबाग के लोगों के बारे में पता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यह अलिबाग का अपमान है, जिसका हम निषेध करते हैं. अभी मेरी उदित नारायण से बात हुई. मैंने उन्हें अपने अंदाज में समझा दिया है. उन्हें यह भी बताया कि उनके बेटे आदित्य की अनेक शिकायतें पहले भी आई हैं. मेरी चैनल वालों से भी बात हुई।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें