‘जरा हटके जरा बचके’ का शानदार प्रदर्शन, जानिए पांचवें दिन की कमाई

फिल्म जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

‘जरा हटके जरा बचके’ का शानदार प्रदर्शन, जानिए पांचवें दिन की कमाई

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बच के’ शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी ‘जरा हटके जरा बचके’ में पहली बार विक्की और सारा की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आई है। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है और ऑडियंस को भी इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी पसंद आई है। फिल्म ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए है। जिसके बाद अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे है। तो चलिए जानते है फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 5वें दिन कितनी कमाई करने वाली है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 5वें दिन यानी मंगलवार को 4 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं सोमवार को फिल्म ने 4.14 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 30.73 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की कमाई लोगों को इसलिए हैरान कर रही है, क्योंकि इस फिल्म का बजट काफी कम है। रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को बनाने में मेकर्स के 40 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो, यह कहानी इंदौर के रहने वाले मिडिल क्लास कपल की है. जिनका नाम कपिल और सौम्या है। उनकी अरेंज मैरिज हुई है। दोनों के बीच खूब प्यार है लेकिन किसी वजह से उन लोगों का तलाक होने लगता है। लेकिन असली का तलाक नहीं बल्कि नकली का तलाक। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में इनामुलहक, शारिब हाशमी, राकेश बेदी और सुष्मिता मुखर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ये भी देखें 

BBC ने की “कर चोरी”! आयकर विभाग ने दिल्ली मुंबई में मारा था छापा     

अवैध निर्माणों को हटाकर बनाया जाएगा छत्रपति शिवाजी महाराज का संग्रहालय  

फिल्म ‘The Kerala Story’ पर बना रैप सॉन्ग, अदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

​अमृता फडणवीस धमकी मामला: शरद ,उद्धव और मोदी को ​फोटो​ ​भेजने की धमकी​!​

 

Exit mobile version