आईसी 814 ‘द कंधार हाईजैक’: नेटफ्लिक्स का बड़ा फैसला, बदला किरदारों का नाम और कोड!

भारत सरकार के सख्त कदम के बाद नेटफ्लिक्स ने आईसी 814 'द कंधार हाईजैक' सीरीज में हाईजैकर्स के नाम और उनके कोड को बदलने का निर्णय लिया है|

आईसी 814 ‘द कंधार हाईजैक’: नेटफ्लिक्स का बड़ा फैसला, बदला किरदारों का नाम और कोड!

IC-814-The-Kandahar-Hijack-Netflixs-big-decision-after-the-uproar-changed-the-names-and-codes-of-the-characters

आईसी 814 ‘द कंधार हाईजैक’ सीरीज में मूल घटनाओं से छेड़छाड़ करने और जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया गया था| इसके बाद से भारतीय सूचना प्रसारण विभाग की ओर से नेटफ्लिक्स इंडिया के प्रमुख को स्प्ष्टीकरण देने के लिए तलब किया गया| भारत सरकार के सख्त कदम के बाद नेटफ्लिक्स ने आईसी 814 ‘द कंधार हाईजैक’ सीरीज में हाईजैकर्स के नाम और उनके कोड को बदलने का निर्णय लिया है|

दरअसल, विमान हाईजैक को छह आतंकियों ने हाईजैक किया था। सभी आतंकी मुस्लिम थे। उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, इस ओटीटी सीरीज में इन आतंकयों के नाम बदल दिए गए हैं। इसी पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं। 

बता दें कि यह सीरीज 1999 में हुए कंधार हाईजैक की कहानी पर आधारित है। जब विमान आईसी-814 का 24 दिसंबर, 1999 काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद पांच आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था।नेटफ्लिक्स की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि सीरीज का ओपनिंग डिस्क्लेमर को हाईजैकर्स के असल नाम और कोड को शामिल करने लिए अपडेट किया गया है| 

नेटफ्लिक्स की कंटेट प्रमुख ने कहा कि आईसी 814 ‘द कंधार हाईजैक’ सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किये गए नामों को दर्शाता हैं| प्रमुख ने कहा कि भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध परंपरा रही है और हम इन कहानियों और उनके हकीकत को प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं|

यह भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ‘संघ’ की नजर; RSS के साथ बैठक में हुआ फैसला?

Exit mobile version