अनिल के बाद अब टीना अंबानी से ED करेगी पूछताछ, जाने क्या है मामला     

अनिल अंबानी से सोमवार को ईडी ने पूछताछ की। अब उनकी पत्नी टीना अम्बानी को भी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया।   

अनिल के बाद अब टीना अंबानी से ED करेगी पूछताछ, जाने क्या है मामला     

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को उनसे ईडी ने पूछताछ की। उसके बाद उनकी पत्नी टीना अम्बानी को भी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि टीना अंबानी ईडी की ऑफिस पहुंच चुकी हैं। दरअसल, रिलायंस समूह के बंटवारे के बाद से ही अनिल अंबानी का समय गर्दिश में चल रहा है। उनकी कई कंपनियां दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। अनिल अंबानी ने तो कई कंपनियों को बेच दिया।

बता दें कि सोमवार को अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी से लगभग नौ घंटे पूछताछ की गई। ईडी द्वारा यह पूछताछ विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनों के कथित उललंघन किये जाने के एक मामले में की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि  रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी के चेयरमैन अनिल अंबानी  के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ईडी ने जिस मामले में यह पूछताछ कर रही है ,वह 814 करोड़ रुपये की हेरफेरी से जुड़ा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार यह हेराफेरी दो स्विस बैंक अकाउंट के जरिये की गई है। दो अकाउंटों में 814 करोड़ से अधिक की अघोषित राशि की जानकारी मिली थी। अब इसी मामले में आयकर विभाग ने अनिल अंबानी को नोटिस अकाउंटों भेजा है. गौरतलब है कि इसी मामले में इसी साल हाई कोर्ट ने अंबानी परिवार को राहत दी है। वहीं, मंगलवार को टीना अंबानी सुबह दस बजे से ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची है।

 

ये भी पढ़ें    

 

अजित पवार गुट आज पहले कार्यालय का करेगा उद्घाटन, जानिये कहां होगा   

सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने लगाई आग  

शरद पवार ने 1978 में क्या किया था?,जो अब अजित पवार ने दोहराया 

Exit mobile version