अरबपति गौतम अडानी विदेश में फेमिली ऑफिस खोलने पर विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑफिस दुबई या न्यूयार्क में हो सकती है। ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इस ऑफिस में अडानी फेमिली के वेल्थ मैनेजमेंट का काम होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी अडानी परिवार सलाहकारों और टैक्स विशेषज्ञों से राय मशविरा कर रहा है। कहा जा रहा है कि अडानी परिवार स्थान निश्चित नहीं किया है। इतना ही नहीं इस संबंध में अडानी परिवार ने कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की है। कहा जा रहा है कि अगर अडानी ऐसा करते है तो वे दुनिया चंद कारोबारियों शामिल हो जाएंगे जो अपनी दौलत, निवेश और दान आदि के प्रबंधन के लिए ऑफिस खोल रखा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडानी की इस साल निजी सम्पत्ति में 58 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान में अडानी की कुल सम्पत्ति 135 बिलियन डॉलर है। मालूम हो कि गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे रईस अरबपति है। अडानी समूह लगातार देश और विदेश में आक्रामक तरीके से कंपनियों का अधिग्रहण कर रहा है।
ये भी पढ़ें
अनिल अग्रवाल बड़ी डील से पहले खाते हैं यह चीज, कहा- मेरा लकी चार्म