वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि देश में 5 जी के लिए इसी साल स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी। इसके बाद निजी कंपनियां 5जी सेवा का उपयोग कर सकेंगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद ग्राहक 5जी स्मार्टफोन का यूज कर सकेंगे।
वित्त मंत्री ने बताया कि 2025 तक देश के सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच जाएगा। सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुँचाने के लिए पीपीपी यनि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये ठेके दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऑप्टिकल फाइबर के आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सेवा में बढ़ोत्तरी होगी और इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया उसे भारत नेट कार्यक्रम तहत है।
वित्त मंत्री ने कहा कि 5 जी की सेवा जल्द शुरू करने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों नेट की सस्ती दरों पर ब्रांडबैंड और मोबाइल सेवा पहुंचाने के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का पांच प्रतिशत भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
वर्चुअल रैली में PM मोदी ने अखिलेश यादव पर बरसे, लगाया ये आरोप