बजट में क्या सस्ता,महंगा? 

बजट में क्या सस्ता,महंगा? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान भी जताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आने वाले 25 वर्षों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है। इस बजट के माध्यम से उन्होंने ने 60 लाख नौकरियां भी पैदा होने की बात भी कही। वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर काम प्रोग्रेस पर है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जाएगा।

बजट में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में कोई बदलाव की घोषणा नहीं की। बावजूद इसके उन्होंने  राज्य सरकार कर्मचारियों को भी नेशनल पेंशन योजना में योगदान देने के लिए 14 प्रतिशत टैक्स की छूट दी। बता दें कि सरकार ने 2014 के बाद से आयकर सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, इस बजट जनता के लिए क्या है। बजट क्या सस्ता हुआ क्या महंगा यह जाना जरूरी है।

ये चीजें होंगी सस्ती: कपड़ा,चमड़ा के सामान, मोबाइल फोन, चार्जर, हीरे की ज्वेलरी, कृषि के सामान,  विदेशी मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जूते चप्पल आदि शामिल हैं।

ये चीजें महंगी होंगी:
आर्टिफिशियल गहने, छाते, फ्यूल ,कैपिटल गुड्स आदि  शामिल है।

 ये भी पढ़ें

बजट में ऐलान: वित्त मंत्री ने की घोषणा ‘डिजिटल रुपया’ होगा लांच   

बजट: जल्द शुरू होगी 5G सेवा, गांवों में होगा ऑप्टिकल फाइबर का जाल  

Exit mobile version