हवाई यात्रियों के लिए खुशियों की सौग़ात किराया होगा सस्ता

कोरोना महामारी के दौरान घरेलू एयरलाइनों पर लगाए गए विमान किराया कैप को हटाने का फैसला

हवाई यात्रियों के लिए खुशियों की सौग़ात किराया होगा सस्ता

file photo

कोरोना महामारी के दौरान घरेलू एयरलाइनों पर लगाए गए विमान किराया कैप को केंद्र सरकार की तरफ से हटाने का फैसला किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टिकट की कीमतों पर प्रतिबंध हटाते हुए विमान किराया कैप को 31 अगस्त से हटाने का फैसला किया है।

बता दें कि कोरोना महामारी  के दौरान एयरलाइनों के लिए एयरकैप व्यवस्था लागू की गई थी। इस व्यवस्था के अंतर्गत हर 15 दिनों के अंतराल पर एयरलाइनों के न्यूनतम और अधिकतम किराये के लिए एक सीमा निर्धारित की गई थी। एयरलाइन इस सीमा के ऊपर या नीचे अपना किराया नहीं रख सकते थे।

गौरतलब है कि एयर कैप हटने से एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने हिसाब से फ्लाइट का किराया तय कर सकेंगे। दूसरी तरफ नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयरलाइन सस्ते में टिकट बेचकर इंडिगो, गो फर्स्ट समेत एयरलाइन कंपनियों के बीच प्रतियोगिता को बढ़ा दिया है। ऐसे में एयरलाइन्स कंपनी भी अब अपने हिसाब से मूल्य तय कर सकेंगे।

कोरोना महामारी के दौरान लगभग सभी विभागों की हालत ख़स्ता हो गई थी। लॉकडाउन के चलते रेलवे और एयरलाइन दोनों ही विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। इस महामारी में विदेशी विमान से लेकर घरेलू फ्लाइट तक के बंद हो जाने से देश के एयरलाइन विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। लेकिन अब इस नुकसान की भरपाई होते दिख रही है, खासकर हवाई यात्रियों की संख्या के मामले में तेजी आई है। जिससे धीरे-धीरे विमान कंपनियां भी इस नुकसान से उबरती दिख रही है।

ये भी पढ़ें 

 

पारले जी का दाम नहीं बढ़ा पर वजन कम होता गया

सुप्रीम कोर्ट ने वरवर राव को दी जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की सरेंडर शर्त रद्द

Exit mobile version