फोर्ब्स की अमीरों की रियल टाइम सूची के अनुसार एलन मस्क खिसक कर दूसरे पायदान पर आ गए। वहीं रियल टाइम सूची के अनुसार इस सूची में पहले पायदान पर फ्रांस के 73 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी जगह बना ली। अरनॉल्ट लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच के मालिक हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, कुछ क्षण के लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 185.4 अरब डॉलर और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 185.3 अरब डॉलर पर आ गई थी। इस लिहाज से दोनों अरबपतियों के नेटवर्थ में मामूली अंतर रह गया।
बता दें कि एलन मस्क की संपत्ति में कमी इलेक्ट्रिक-कार कंपनी टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में भारी गिरावट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के कारण आई। वहीं मस्क के आने के बाद से कंपनी ने अपने लगभग 60% कर्मचारियों को खो दिया है। टेस्ला के मालिक मस्क सितंबर 2021 से शीर्ष स्थान पर हैं। अमीरों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भारत के गौतम अडाणी हैं। अडाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की कुल दौलत 134.8 अरब डॉलर है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की रैंकिंग चौथी है और वह 111.2 अरब डॉलर के मालिक हैं।
अरबपतियों की सूची में पांचवें स्थान पर वॉरेन बफे, छठवें स्थान पर बिल गेट्स और सातवें स्थान पर लैरी एलिसन हैं। अरबपतियों की सूची में आठवें स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। अंबानी की कुल दौलत 93.3 अरब डॉलर है। वहीं, अंबानी के बाद लैरी पेज और कार्लोस स्लिम की रैंकिंग क्रमश: नौवीं और दसवीं है।
ये भी देखें