रतन टाटा द्वारा विनम्रता से कही गई ये बेहद सरल बात इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है। कई यूजर्स उन्हें ‘लीजेंड’ कह रहे हैं। वीडियो को लेकर कई और तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘सच है’ इसलिए जब ऑटोमोबाइल उद्योग ने रतन टाटा को बताया कि 1,00,000 रुपये से कम कीमत में कार का निर्माण संभव नहीं है, तो उन्होंने आगे बढ़कर उस ‘असंभव’ का निर्माण किया।
What really excites #RatanTata… pic.twitter.com/WlhndTIbhe
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 26, 2022
उन्होंने इस परियोजना को बहुत ही लगन से अंजाम दिया और खुद को साबित किया। किसने कहा ‘यह नहीं किया जा सकता’ ये गलत है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक सामान्य आदमी जो सोच सकता है, ये उससे कहीं ज्यादा है। धरती पर इस तरह की आत्मा होने के लिए, इतने तरीकों से इतना कुछ करने के लिए सुपर पावर जैसी कोई चीज आपके पास होनी चाहिए। इस नैतिकता को बनाए रखने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी होगी, ये बस वही जानते होंगे।
भाजपा में भी असंतोष है सामने, वसुंधरा राज को शांत कराने की चुनौती !