फैशन और प्रसाधन सामग्री के ऑनलाइन खुदरा विक्रेता नायका की पैरंट कंपनी यानी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की पिछले साल छठ के दिन शेयर मार्केट में धमाकेदार प्रवेश हुआ था। वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर शेयरहोल्डर्स मालामाल हो गए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है और इसकी कीमत इश्यू प्राइस से भी कम रह गई है। इससे कंपनी की फाउंडर और भारत की मेकअप क्वीन कही जाने वाली फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ में पिछले 15 दिन में एक अरब डॉलर यानी करीब 8,228 करोड़ रुपये की कमी आई है। 59 साल की फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला हैं। फोर्बेस बिलियनर्स सूची के मुताबिक 12 अक्टूबर को उनकी नेटवर्थ 4.08 अरब डॉलर थी जो कि 28 अक्टूबर, शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद तीन अरब डॉलर रह गई। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 1,125 रुपये था। यानी निवेशक 13 फीसदी घाटे पर चल रहा हैं।
वहीं पिछले दो हफ्ते में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड यानी नायका के शेयरों में 20 फीसदी से अधिक गिरावट आई है और शुक्रवार को इसकी कीमत 975.5 रुपये रह गई। यह इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। बता दें कि नायर ने 2012 में ई-कॉमर्स पोर्टल नायका की स्थापना की थी। फाल्गुनी नायर फॅमिली ट्रस्ट की कंपनी में 22 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। इस गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 46,655.62 करोड़ रुपये रह गया है और वह देश की टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है। नायका ऑनलाइन माध्यम के जरिए सौन्दर्य, वेलनेस, फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर, हेयर केयर प्रॉडक्टस को बनाने, बेचने और वितरण करने का व्यापार करती है।
ये भी देखें