गौतम अडानी ‘रईसी’ के मामले में फिर मुकेश अंबानी से पिछड़े 

गौतम अडानी ‘रईसी’ के मामले में फिर मुकेश अंबानी से पिछड़े 

मुकेश अंबानी की ‘रईसी’ कायम रही। दो दिन पहले शेयर बाजार में भारी उलट-पलट के बाद  गौतम अडानी, मुकेश अंबानी का एशिया के सबसे बड़े अमीर का ताज छीनने के करीब पहुंच गए थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उलटफेर होने के कारण अडानी की नेटवर्थ 12.4 अरब डॉलर यानी लगभग 93,065 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई।  इसकी वजह से गौतम अडानी  मुकेश अंबानी पीछे हो गए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स  इंडेक्स के अनुसार अडानी की नेटवर्थ अब 78.1अरब डॉलर ही रह गई। जबकि अमीरों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर फैली दहशत का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है। शुक्रवार को  शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला।  इसका असर भारत भी पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 1688 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। जिसका असर अडानी की छह कंपनियों के शेयरों पर भी देखा गया। जिसमें अडानी पोर्ट 5.58 प्रतिशत, अडानी इंटरप्राइजेज 5.31 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 1.16 प्रतिशत, अडानी पावर 3.52  प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 2.31 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस में 2.01 प्रतिशत गिरावट दर्ज गई। यही कारण रहा कि अडानी  मुकेश अंबानी से पिछड़ गए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी 91.1 अरब डॉलर  की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 11 वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें 

 

मुकेश अंबानी अपने बच्चों को संपत्ति विवाद से बचाने कर रहे मंथन, बनाया प्लान!       

मुकेश अंबानी को गौतम अडानी से इस मामले में मिल रही कड़ी टक्कर

Exit mobile version