बिजनेसमैन गौतम अडानी ने रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अडानी एशिया के सबसे अमीर अरबपति का ताज मुकेश अंबानी से छीनने को बेताब हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की सम्पत्ति में लगातार बढ़ रही है जबकि रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट बनी हुई है। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि गौतम अडानी जल्द ही एशिया के सबसे अमीर दौलतमंदों की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को ग्रुप कैप के आधार पर यह ख़िताब हासिल किया है। मालूम हो कि मुकेश अंबानी की शेयर बाजार में केवल एक ही कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ही लिस्टेड है। जबकि गौतम अडानी की कुल छह कंपनियां लिस्टेड हैं।
वहीं, दौलतमंदों का लेखा जोखा रखने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घट कर 89.7 अरब डॉलर हो गई है। मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर अरबपतियों में 12वें स्थान पर है, जबकि गौतम अडानी की 89.1 अरब डॉलर के साथ 13 वें पायदान पर हैं।
बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने सऊदी अरामको से अपनी डील रद्द कर दी जिसकी वजह से रिलायंस के शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अब इस डील अब नए सिरे से फिर विचार कर आगे बढ़ा जाएगा। जबकि अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी अपने बच्चों को संपत्ति विवाद से बचाने कर रहे मंथन, बनाया प्लान!
वाह रे ठाकरे सरकार! पेट्रोल-डीजल का वैट नहीं व्हिस्की की एक्साइज ड्यूटी में कटौती