31 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमबिजनेसग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : 9 अक्टूबर को फेस्ट में शामिल होंगे...

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : 9 अक्टूबर को फेस्ट में शामिल होंगे पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर!

Google News Follow

Related

भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक, तकनीकी और सामरिक सहयोग को नई दिशा देने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर 9 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में एक साथ शिरकत करेंगे। दोनों नेता इस मंच पर मुख्य भाषण देंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने पर चर्चा करेंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर को भारत पहुंचेंगे। मुंबई में दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों और व्यापारिक नेताओं के साथ उनकी मुलाकात तय है, जहां भारत–ब्रिटेन कॉम्प्रिहेन्सिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) के तहत सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर विचार-विमर्श होगा।

दोनों प्रधानमंत्री “विजन 2035” के तहत भारत–ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। यह 10-वर्षीय रोडमैप व्यापार, तकनीकी नवाचार, रक्षा, जलवायु और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी को गहराई देने पर केंद्रित है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इसी वर्ष 24 जुलाई 2025 को लंदन दौरे के दौरान ब्रिटेन के साथ ऐतिहासिक CETA, “विजन 2035” दस्तावेज़ और नया डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप पर हस्ताक्षर किए थे।

CETA समझौते के तहत ब्रिटेन ने भारत के 99.1% उत्पादों पर आयात शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कुशल भारतीय पेशेवरों के लिए ब्रिटेन में काम करने के अवसर बढ़ेंगे और सेवाक्षेत्र में बाजार पहुँच में भी सुधार होगा। दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।

इस समझौते से भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, रत्न-आभूषण, सीफूड और इंजीनियरिंग उत्पादों को ब्रिटिश बाजार में नई पहुँच मिलेगी, वहीं ब्रिटिश मेडिकल डिवाइस और एयरोस्पेस कंपोनेंट्स भारत में अधिक सुलभ और किफायती होंगे। “विजन 2035” के प्रमुख स्तंभों में रोजगार वृद्धि, शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से नई पीढ़ी के वैश्विक टैलेंट का निर्माण, तथा उन्नत तकनीक जैसे AI, क्वांटम, बायोटेक, सेमीकंडक्टर्स और एडवांस्ड मटेरियल्स में संयुक्त अनुसंधान शामिल हैं।

रक्षा सहयोग इस साझेदारी का एक और अहम हिस्सा है। दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराएंगे। साथ ही, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु वित्त और हरित प्रौद्योगिकी में निवेश को गति देने पर भी चर्चा होगी।

भारत–ब्रिटेन डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप में संयुक्त डिजाइन, विकास और उत्पादन के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की योजना है। इसमें ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा शिक्षा और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान (SMEEs) जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

आगामी महीनों में दोनों देशों के बीच ‘एक्सरसाइज कोकन 2023’, ‘कोबरा वॉरियर 2023’, ‘अजेया वॉरियर 2023’ और ‘तरंग शक्ति 2024’ जैसे सैन्य अभ्यास भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे भारत–ब्रिटेन रक्षा संबंध और अधिक गहरे होंगे।मुंबई में होने वाला यह आयोजन न केवल भारत के फिनटेक इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा अवसर होगा, बल्कि भारत–ब्रिटेन साझेदारी के नए अध्याय की शुरुआत भी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएं से राहत दी: हरदीप पुरी!

मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वकील का लाइसेंस तुरंत निलंबित!

गाजा में इजरायल की बमबारी जारी, सीजफायर वार्ता की तैयारी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें