Good News: पीयूष गोयल ने कोरोना के बीच भारत की अर्थव्यवस्था पर कही यह बात

Good News: पीयूष गोयल ने कोरोना के बीच भारत की अर्थव्यवस्था पर कही यह बात

 नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच भारत के लिए  खबर है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है।  उन्होंने इसके बारे में सिलसिलेवार जानकारी दी। गोयल ने कहा, ‘इस साल अप्रैल-जून तिमाही में देश का वस्तुओं निर्यात किसी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक है।’

India’s economy is growing, and our exports are also growing. India recorded the highest ever exports in the first quarter of April-June 2021, despite the severity of the second wave of COVID19: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/AJwNrot90B
— ANI (@ANI) July 2, 2021

उन्होंने बताया कि अप्रैल-जून 2018-19 के दौरान व्यापारिक निर्यात 82 अरब डॉलर और 2020-21 की अंतिम तिमाही के दौरान 90 अरब डॉलर था। 2020-21 की जून तिमाही में निर्यात 51 अरब डॉलर था। जबकि इसी वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में निर्यात 90 अरब डॉलर रहा था। पिछले महीने देश का निर्यात 47 प्रतिशत उछलकर 32 अरब डॉलर रहा था। गोयल ने कहा, ‘इस साल अप्रैल-जून तिमाही में देश का वस्तुओं निर्यात किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है।’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर काम करेगा।
वाणिज्य मंत्रालय में ओएसडी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि, ‘हम 400 अरब डॉलर के निर्यात पर नहीं रुकेंगे। 2022-23 के लिए 500 अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा गया है। उसके बाद पांच वर्ष के अंदर 10 खरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।’ महामारी के बावजूद, 2020-21 में 81.72 अरब डॉलर का एफडीआई प्रवाह रहा, जो अब तक का सबसे अधिक है। अप्रैल 2021 में एफडीआई प्रवाह 6.24 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल 2020 की तुलना में 38 फीसदी अधिक है।
उन्होंने कहा कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा 623 जिलों में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या 50,000 हो गई है। डीपीआईआईटी के सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया कि ‘युवा निवेशकों ने 1.8 लाख औपचारिक नौकरियां और 16,000 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप बनाए हैं। उन्हें कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। हमने स्टार्टअप क्षेत्र को पेटेंट देने के लिए एक फास्टट्रैक तंत्र स्थापित किया है।’

Exit mobile version