गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा बड़ा निर्यातक बनेगा भारत

भारत में स्टार्टअप्स पर ध्यान केंद्रित कर रहा गूगल।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा बड़ा निर्यातक बनेगा भारत

गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई का कहना है कि भारत आने वाले समय में एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था होगा क्योंकि इसकी बुनियाद काफी मजबूत है। भारत दौरे पर पहुंचे पिचाई ने सोमवार,19 दिसंबर को ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में प्रौद्योगिकी की रफ्तार असाधारण रही है। उसके पास जो पैमाना और प्रौद्योगिकी होगी, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वह लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करें और संतुलन साधें। उन्होंने कहा, भारत एक नवोन्मेषी ढांचा खड़ा कर रहे हैं ताकि कंपनियां कानूनी ढांचे में एक निश्चितता के बीच नवाचार कर सकें। भारतीय स्टार्टअप पर पिचाई ने कहा कि यहां के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। 

पिचाई ने कहा कि गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं के लिए एक इंटरनेट सर्च मॉडल विकसित कर रही है और यहां के महिलाओं के नेतृत्व वाली स्टार्टअप कंपनियों को 7.5 करोड़ डॉलर की मदद देगी। साथ ही नई कंपनियों के लिए चिह्नित 30 करोड़ डॉलर में से एक-चौथाई राशि महिलाओं की अगुवाई वाले स्टार्टअप में निवेश की जाएगी। पिचाई ने अपने यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के अलावा दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत भी की।  

पिचाई ने एक ब्लॉग में कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ भारत के छोटे कारोबार और स्टार्टअप को समर्थन देने और साइबर सुरक्षा में गूगल के निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण और कृषि और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल में गूगल की पहल पर भी चर्चा होगी। उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा, ”मैं 10 अरब डॉलर के अपने 10 साल के भारत डिजिटलीकरण कोष (आईडीएफ) से हुई प्रगति को देखने और नए तरीके साझा करने के लिए यहां आया हूं।

आगे उन्होंने कहा, ”हम भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। साथ ही गूगल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के साथ मिलकर उत्तरदायी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए एक नए, बहु-विषयी केंद्र को भी समर्थन दे रही है। यह एआई की दिशा में गूगल की वैश्विक पहल का ही हिस्सा है। पिचाई ने कहा, ”मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि भारत एआई के क्षेत्र में नए कदम किस तरह उठाता है। इससे भारत के एक अरब से अधिक लोगों को लाभ हो सकता है।

ये भी देखें  

तेलंगाना के व्यवसायी ने हेलीकॉप्टर की कराई वाहन पूजा

 

Exit mobile version