भारत की किस्मत बदल रही? डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम 

आईएमएफ के डिप्टी डायरेक्टर पाउलो माउरो ने स्कीम की तारीफ, कहा भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में यह स्कीम बेमिसाल है।  

भारत की किस्मत बदल रही? डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम 

केंद्र सरकार की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने तारीफ़ की है। आईएमएफ ने कहा है कि भारत ऐसी कई योजनाएं  हैं जिससे जनता के हित में बनाई गई है। जिसमें डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम एक जिसके जरिये गरीबों स्तर को कम करने का प्रयास है और उनके बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। आईएमएफ ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम को लॉजिस्टिकल मार्वल बताया है।

बता दें कि केंद्र की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के जरिये केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे गरीबों और वंचितों को भेजती है। इसके माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि, कई पेंशन के राशि को इसी स्कीम के जरिये भेजती है। आईएमएफ के डिप्टी डायरेक्टर पाउलो माउरो ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के बारे बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में यह स्कीम बेमिसाल है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा भारत से कई चीजें सीखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत कम आय वाले लोगों को मदद पहुंचाई जा रही हैं। इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या काफी अधिक है। यह संख्या करोड़ों में है। इसके अलावा भी भारत ने कई स्कीम जो निम्न वर्ग, महिलाओं, बुजुर्गों  और किसानों के लिए  तैयार किये गए है। माउरो ने इन स्कीमों में तकनीक के इस्तेमाल पर भी भारत की सराहना की।

ये भी पढ़ें

करवाचौथ: हिन्दू महासभा ने मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को दी चेतावनी ?

​​हिजाब ​मामला​:​ ​सुनवाई को लेकर ​सुप्रीम कोर्ट के दो जजों के बीच ​मतभेद​​​ ​?

Exit mobile version