केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक (IESW) 2025 में बताया कि भारत की सौर ऊर्जा क्षमता में पिछले कुछ वर्षों में 4000% की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रगति भारत को स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक वैश्विक अग्रणी बनाने में मदद करेगी। गोयल ने बताया कि भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अब 227 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है और देश 2030 तक 500 GW के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत G20 देशों में पेरिस समझौते के लक्ष्य सबसे पहले हासिल करने वाला देश बन सकता है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोयल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत में सोलर मॉड्यूल निर्माण क्षमता में 38 गुना और सोलर सेल निर्माण में 21 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने ‘पीएम सूर्य घर योजना’ और ‘पीएम-कुसुम योजना’ जैसी पहलों की भी प्रशंसा की, जो एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर और किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
गोयल ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को 24×7 उपलब्ध कराने के लिए बैटरी स्टोरेज, पंप स्टोरेज, और हाइड्रो सिस्टम जैसे उपाय बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने ₹1 लाख करोड़ का नवाचार कोष स्वीकृत किया है, जो सॉलिड-स्टेट और हाइब्रिड बैटरियों पर अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत एडवांस केमिस्ट्री सेल (ACC) निर्माण को प्रोत्साहित करने की योजना चलाई है, जिससे भारत में बैटरी निर्माण का पूरा इकोसिस्टम विकसित हो।
मंत्री ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि वे ऐसी मजबूत और विविध आपूर्ति श्रृंखलाएं बनाएं जो एक ही देश या क्षेत्र पर निर्भर न हों। उन्होंने कच्चे माल से लेकर बैटरी रीसायक्लिंग, सेमीकंडक्टर्स और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तक की पूरी वैल्यू चेन के विकास पर बल दिया। उनके अनुसार, इस समग्र दृष्टिकोण से भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाएगा।
इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक (IESW) भारत का वार्षिक सम्मेलन है जो ऊर्जा, बैटरी, ई-मोबिलिटी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और उद्योग प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाता है। यह आयोजन इस बार यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जहां नवीनतम प्रौद्योगिकियां, सरकारी योजनाएं और साझेदारियों को प्रस्तुत किया गया। पीयूष गोयल ने आयोजकों को इस मंच के लिए धन्यवाद दिया और इसे भारत की ऊर्जा भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान वाला बताया।
यह भी पढ़ें:
कनाडा में कपिल शर्मा के ‘कप्स कैफे’ पर गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी!
समुद्र में फंसी अमेरिकी नौका ‘सी एंजल’ को बचाने पहुंचा भारतीय तटरक्षक दल !
सरसंघचालक बोले- “75 की उम्र में नेताओं को लेना चाहिए संन्यास” तो मचा हल्ला !



