भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)के नए रिपोर्ट अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अर्थात फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व अब 666.85 बिलियन डॉलर्स का हुआ है। पिछले सप्ताह (12 जुलाई) के समाप्ती तक विदेशी मुद्रा भंडार में कुल 82 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि देखी गई, जिसके बाद विदेशी मुद्रा भंडार ने अपने पिछले सभी रेकॉर्ड्स को तोड़ते हुए खजाने में 666.85 बिलियन डॉलर्स का आंकड़ा दिखाया है।
यह भी पढ़े:
महाराष्ट्र: 500 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने वाला पहला राज्य; एक ट्रिलियन डॉलर बनने का रास्ता खुला !
बता दें की फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में डॉलर्स के सन्दर्भ में अन्य देशों की मुद्राए भी शामिल होती है, जैसे की येन, पौंड, यूरो, और अन्य विदेशी मुद्राएं इनमें शामिल है। इस वजह से वैश्विक पटल पर इन मुद्राओं की कीमतों की होने वाले घट-जोड़ का परिणाम भी भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर होता है।
विदेशी मुद्रा भंडार में क्या और कितना:
- पिछले सप्ताह समाप्ती के दौरान, अहम मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा में 8.36 बिलियन डॉलर में वृद्धि हुई, जो की कुल 585.47 बताई जा रही है।
- आरबीआई के पिछले सप्ताह के रिपोर्ट के अनुसार भारत के खजाने में 58.66 बिलियन डॉलर से अधिक कीमत का सोना है।
- भारत के अन्य देशों में किए निवेश भी 18.11 बिलियन डॉलर से अधिक बताए जा रहें है।
- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के रिपोर्ट में आईएमएफ को दिए 4.6 बिलियन डॉलर भी शामिल है।
यह भी पढ़े-
उत्तर प्रदेश: हरिद्वार से गंगाजल ले जा रहे कावड़ियों पर हमला !