शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। अमेरिकी बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने पर भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बिकवाली हुई। जिसकी वजह से शेयरधारकों को पांच लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हुई बिकवाली का कारण निवेशकों में मंदी का डर बताया जा रहा है। यह आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।
बताया जा रहा है कि सेंसेक्स 1020 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 58098 अंक पर जाकर बंद हुआ। एक समय 58 अंक से भी नीचे आ गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.72 फीसदी की गिरावट के बाद 17327 अंक पर आकर बंद हुआ।इस बिकवाली से भारतीय शेयर मार्केट को लगभग पांच लाख करोड़ रूपये स्वाहा हो गया।
इससे पहले भी ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि अमेरिकी बैंक द्वारा ब्याज में बढोत्तरी के बाद ऐसा शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को झटका लग सकता है। निवेशकों ने यह कदम मंदी के डर से उठायें है। अमेरिकी फेड रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की थी। जिसके बाद से ही यह आशंका प्रबल हो गई थी कि आने वाले समय विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से अपना पैसा निकालेंगे और उभरते बाजारों में दांव लगाएंगे।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे को शिवजी पार्क में दशहरा पर रैली करने की मिली परमिशन
ईरानी राष्ट्रपति ने महिला पत्रकार के हिजाब नहीं पहनने पर रद्द किया इंटरव्यू