नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 मई को अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में10 रुपये की कटौती की गई थी।मुंबई में शनिवार को 809 रुपये प्रति सिलेंडर है। जबकि अप्रैल में भी 809 रुपये एलपीजी सिलेंडर का दाम था। मार्च के महीने में देखें तो सिलेंडर का दाम 819 रुपये था यानी 10 रुपए ज्यादा था. वहीं 25फरवरी को सिलेंडर का दाम 794 रुपये था यानी 25 रुपये मार्च महीने की अपेक्षा ज्यादा था, फिर 15 फरवरी 769, 4फरवरी को 719 जबकि साल के शुरुआत में यानी 1 जनवरी को 694 रुपये था। देखा जाय तो चार महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम 115 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है इसी तरह शनिवार को दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है। दिल्ली में इसी साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपये था, जो फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया। 15 फरवरी को 769 रुपये कर दिया गया। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।