मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने बीते 11 मार्च को बजट पेश करते हुए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पर वैट की दर को 13.5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत करने की घोषणा की गई थी। इस पर 1 अप्रैल 2022 से अमल शुरू होगा।
शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। सीएनजी की नई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। मुंबई में फिलहाल सीएनजी गैस की कीमत 66 रुपए प्रति किलो है। वैट में कमी होने से ग्राहकों को प्रति किलो 5.75 रुपए का फायदा मिलने की संभावना है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने हमेशा आम लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। सीएनजी पर वैट में कमी उसी दिशा में एक कदम है। इससे उन लाखों-लाखों लोगों को मदद मिलेगी जो रोजाना आने-जाने के लिए ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों पर निर्भर हैं। इससे सरकार को 800 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।
होने से थोड़ी राहत मिलेगी। सीएनजी के दाम पिछले दो महीने में 17 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं। बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में सीएनजी की कीमत 50 रुपए प्रति किलो से कम थी। इसके बाद गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिली। अक्टूबर में सीएनजी गैस की कीमत में प्रति किलो 2 रुपए, नवंबर माह में 3.06 रुपए प्रति किलो और दिसंबर माह में सीएनजी के दाम 63.50 रुपए प्रति किलो हो गई। वर्तमान में सीएनजी गैस की कीमत प्रति किलो 66 रुपए है।
फिलहाल डीजल- पेट्रोल पर वैट कम नहीं: मुंबई में सीएनजी-पीएनजी गैस की आपूर्ति निजी क्षेत्र की कंपनी महानगर गैस लिमिटेड करती है। बजट में सरकार ने भले ही सीएनजी पर वैट में कमी का ऐलान किया था। लेकिन डीजल-पेट्रोल पर वैट में कमी करने का उसका कोई इरादा नजर नहीं आता। वित्त मंत्री अजित पवार से जब डीजल-पेट्रोल पर वैट में कमी को लेकर सवाल किया गया।
ये भी पढ़ें
भोपाली वाले बयान पर फंसे विवेक अग्निहोत्री, वर्सोवा थाने में शिकायत
BMC कमिश्नर चहल ने अमेरिका में खरीदी है संपत्ति: मोहित कंबोज