देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें यह धमकी 27 अक्टूबर को एक ईमेल के जरिये दी गई, जिसमें मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये मांगा गया है।ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में गामदेवी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह ईमेल अज्ञात शख्स द्वारा भेजा गया है। इस संबंध में मुकेश अंबानी के आवास एंटालिया के सुरक्षाकर्मियों ने केस दर्ज कराया है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि उसके पास बेस्ट शार्प शूटर हैं। बताते चले कि पिछले साल मुकेश अंबानी के परिवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के राकेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह बात सामने आई थी की आरोपी बेरोजगार है। वहीं, 27 अक्टूबर को भेजा गया ईमेल अंग्रेजी में लिखा गया है।
ये भी पढ़ें
कौन हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य?, जिसे गले लगाकर PM मोदी ने लिया आशीर्वाद
असम में दूसरी शादी करने पर रोक, सरकार ने लागू किया 58 साल पुराना नियम
रिटायर्ड टीचर की हत्या केस में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा