उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया जिसकी उम्र मात्र 19 साल है।आरोपी का नाम गणेश रमेश वनपारधी हैं। वनपारधी 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि आरोपी ने मुकेश अंबानी को पांच ईमेल भेजे थे। जिसमें उसने फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
गौरतलब है कि, मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर को पहला ईमेल भेजा गया था। जिसमें लिखा गया था कि “अगर आप (मुकेश अंबानी) हमें 20 करोड़ नहीं देंगे तो हम आपको मार देंगे। हमारे पास सबसे बेहतरीन शूटर्स हैं। इसके बाद एक और मेल आया था,जिसमें कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई थी, इस बार 200 करोड़ की डिमांड की गई थी।
वहीं दूसरे मेल में कहा गया था कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो अम्बानी का डेथ वारंट जारी किया जाएगा। तीसरे मेल में अंबानी से 400 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मेल अंबानी के ऑफिशियल मेल पर आया था जो सोमवार को भेजा गया था। इसके बाद भी अंबानी के नाम पर मेल आये जो मंगलवार और बुधवार को किये गए थे।
इस संबंध में मुंबई पुलिस मानना है कि यह कुछ किशोरों की शरारत है। हालांकि ,अभी इस मामले में जांच चल रही है। पुलिस इसके तह तक जाने की बात कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले यह भी पता लगाया जाएगा कि इसमें और कौन कौन शामिल है। मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल आने के बाद आईपी एड्रेस की जांच की गई। जिसमें पता चला कि ये मेल तेलंगाना से किये जा रहे हैं। इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने वकील से कहा, ”…तो मैं तुम्हें अपनी आधी सैलरी दूंगा”!