महाराष्ट्र: नए स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन मिल सकेगी मंजूरी

विद्यालय मान्यता के लिए मंत्रालय आने की जरुरत नहीं  

महाराष्ट्र: नए स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन मिल सकेगी मंजूरी

महाराष्ट्र में नए स्कूल खोलने के लिए जरुरी मंजूरी अब ऑनलाइन मिल सकेगी। गुरुवार को राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में केसरकर ने कहा कि नया स्कूल खोलने के लिए किसी को मंत्रालय में आने की जरूरत नहीं है। स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता आवश्यक है। इसलिए स्कूलों की मान्यता ऑनलाइन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिर भी कुछ लोगों को मुश्किलें होती हैं तो अपवादात्मक स्थिति में मान्यता के लिए ऑफलाइन आवेदन की अनुमति दी जाती है।

दूर हो गए दलाल: केसरकर ने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन से मैं राज्य का स्कूली शिक्षा मंत्री बना हूं। उसी दिन से मंत्रालय से दलाल दूर हो गए हैं। इसलिए कोई दलाल अब कहेगा कि वह मंत्रालय से स्कूल के लिए मान्यता दिला देगा तो उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा। केसरकर ने कहा कि राज्य में कुछ जगहों पर अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए स्कूलों के लिए मान्यता मिलने का दावा किया गया है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन विद्यार्थियों का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

PFI के पांच गिरफ्तार सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

​एमएलसी चुनाव परिणाम :​ नागपुर में​ मावि​आ​ की जीत​ !

सैकड़ों लड़कियों के बीच पेपर को गया युवक चक्कर खाया, आगे क्या हुआ?

Exit mobile version