मुंबई। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का महा आईपीओ खुल गया। 10 नवंबर को बंद होगा। बता दें कि पेटीएम के 33 करोड़ से ज्यादा यूजर है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ है।
Paytm का इश्यू 8 नवंबर को खुला है और 10 नवंबर को बंद होगा। कुल इश्यू का 45% फंड कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ही जुटा लिया है। Paytm का एंकर बुक भारत का सबसे बड़ा एंकर बुक है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, जापान का सॉफ्टबैंक, चीन के एंट ग्रुप, अलीबाबा और Elevation Capital कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। विजय शेखर शर्मा इसके जरिए आने वाली राशि का इस्तेमाल QBE Raheja के साथ फाइनेंशियल डील को पूरा करने में करेंगे। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपए है। मिंट के मुताबिक, Angel One के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट (DVP) ज्योति रॉय ने कहा, “Paytm का वैल्यूएशन ज्यादा लग सकता है लेकिन यह डिजिटल पेमेंट का दूसरा नाम बन चुका है। मोबाइल पेमेंट स्पेस में भी यह मार्केट लीडर है।
फिस्कल ईयर 2021 से फिस्कल ईयर 2026 के बीच मोबाइल पेमेंट की 5 गुना ग्रोथ होगी और Paytm इससे सबसे ज्यादा फायदा लेने की स्थिति में है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि Paytm का महंगा वैल्यूएशन भी वाजिब है। हम निवेशकों को यह इश्यू खरीदने की सलाह दे रहे हैं।”Paytm के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स (HNI या NII) के लिए 15% और बाकी का 10% पोर्शन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Paytm की योजना फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए मर्चेंट्स और ग्राहकों को जोड़ने में करने की है।