घट गए पीएनजी और सीएनजी के दाम

मुंबई में सीएनजी के दाम  86 रुपये प्रति किलो था जो अब 80 रुपये प्रति किलो हो गया

घट गए पीएनजी और सीएनजी के दाम

मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सप्लाई अब सस्ती हो जाएगी। प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने दाम में कटौती की घोषणा की है। आज यानी बुधवार को यह कटौती प्रभावी हो जाएगी। दाम में कमी के साथ ही अब मुंबई में सीएनजी छह रुपये प्रति किलो जबकि पीएनजी चार रुपये प्रति यूनिट सस्ते हो जाएंगे।

मुंबई व आसपास के इलाकों में सीएनजी के दाम  86 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था जो अब 80 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसी तरह घरों में पाइपलाइन के जरिए सप्लाई होने वाले गैस पीएनजी की कीमत 52.50 रुपए प्रति घनमीटर थी जो अब 48.50 रुपये प्रति घनमीटर हो गई है।

सीएनजी और पीएनजी की कीमत पर लगाम लगाते हुए केंद्र दरकार ने सिटी गैस कंपनी को देश में उत्पादित होने वाली प्राकृतिक गैस की सप्लाई बढ़ा दी है। इससे पहले सिटी गैस कंपनी को सीमित मात्रा में ही घरेलू स्तर पर पैदा की जाने वाली प्रकृति गैस की आपूर्ति की जाती थी। और इस गैस की अधिकतम मात्रा औद्योगिक कार्यों के लिए आवंटित की गई थी। ऐसे में सिटी गैस कंपनी को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए महंगी आयातित गैस का सहारा लेना पड़ता है, जिसका असर सीएनजी और पीएनजी की कीमत पर भी पड़ता हैं। महत्वपूर्ण तरल प्राकृतिक गैस पर निर्भरता होने की वजह से ही इस साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी का असर सीएनजी और पीएनजी के दाम मेे जबरदस्त रूप में देखा गया था।

पिछले कुछ माह पहले कर्नाटक में हिजाब विवाद उठा था जिसमें तालिबान ने भारत क़े इस मुद्दे पर भारत क़ो महिलाओं का सम्मान देने जैसी बात कही थी लेकिन जो तालिबान सरकार अपने यहां की महिलाओं क़े साथ दोयम दर्जे का बर्ताव करता है. तालिबान ही नही ऐसे कई मुस्लिम देश हैं जो हिजाब विवाद पर भारत क़ो सलाह दी थी लेकिन उनके यहां महिलाओं की हालत बेहद दयनीय है।


ये भी पढ़ें 

अमूल और मदर डेयरी का दूध महंगा

Exit mobile version