मोदी सरकार की तरफ से गरीबों को राहत देने की तैयारी

इस योजना से जुड़ें है, 80 करोड़ लोग

मोदी सरकार की तरफ से गरीबों को राहत देने की तैयारी

मार्च, 2020 में शुरू किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के नाम बड़ी सौगात। सरकार की तरफ से अगले तीन से छह महीने तक 5 किलो फ्री राशन देने की तैयारी चल रही है। सरकार जल्द ही गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। 

हाल ही में खाद्य रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक के मौके पर सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में जल्द फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा था की ये बड़े सरकारी फैसले है, सरकार इस पर फैसला करेगी। इससे योजना से गरीब परिवारों को कोरोना में लागू लॉकडाउन में मदद मिली थी। यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सामान्य आवंटन से अधिक है।   

हालांकि इस योजना से सरकार को 10 बिलियन डाॅलर से अधिक खर्च करना पड़ सकता है। यह योजना राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए चुनौतीपूर्ण बना सकता है। छह महीने की बढ़ोतरी से सरकार को अतिरिक्त 800 अरब रुपये का नुकसान हो सकता है। 2020 में शुरू किए गए इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो मुफ्त चावल या गेंहू, 1 किलो चना 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया जाता है। बता दें कि भारत ने अप्रैल 2020 से अपने मुफ्त भोजन कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ पर लगभग 43 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं।

ये भी देखें  

आज का यूपी विधानसभा सत्र महिलाओं के नाम

Exit mobile version