गणेश चतुर्थी तक बाजार में आएगा JioPhone Next,जानें प्राइस   

गणेश चतुर्थी तक बाजार में आएगा JioPhone Next,जानें प्राइस   

नई दिल्ली। रिलायंस ने एक बार फिर आम लोगों के लिए गूगल-जियो स्मार्टफोन Jio Phone Next बाजार में उतरने का ऐलान किया है। हालांकि अभी इस फोन की प्राइस से पर्दा नहीं उठा है ,लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 3 से 5 हजार रुपये हो सकती है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फोन नेक्स्ट इसी साल गणेश चतुर्थी यानी 10 सितंबर 2021 से बाजार में मिलने लगेगा। रिलायंस कंपनी ने इस फोन की घोषणा 44वीं सालाना बैठक में की।

किफायती होने के बावजूद जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन Jio Phone Next बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस है। कंपनी इस फोन में वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे धांसू फीचर दे रही है। फोन के लिए गूगल ने एंड्रॉयड का खास ऑपरेटिंग सिस्टम डिवेलप किया है। जियो-गूगल के इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओएस के साथ जियो और गूगल ऐप का ऐक्सेस मिलेगा। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।रिलायंस 1,00,000 मेगावॉट सौर बिजली उत्पादन क्षमता लगाएगी। अंबानी ने कहा कि, ‘हमने नए ऊर्जा परिवेश के लिए जरूरी सभी महत्वपूर्ण उपकरणों के विनिर्माण और एकीकरण को लेकर चार बड़े- सौर फोटोवोल्टिक मोड्यूल कारखाना, ऊर्जा भंडारण बैटरी कारखाना, इलेक्ट्रोलाइजर कारखाना तथा फ्यूल सेल कारखाना विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना बनाई है।

Exit mobile version