जॉनसन एण्ड जॉनसन कंपनी का महाराष्ट्र सरकार ने रद्द किया लाइसेंस

कंपनी को मार्केट से वापस लेने होंगे प्रोडक्ट

जॉनसन एण्ड जॉनसन कंपनी का महाराष्ट्र सरकार ने रद्द किया लाइसेंस

जॉनसन एण्ड जॉनसन कंपनी को बड़ा झटका दरअसल राज्य में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को महाराष्ट्र सरकार के फुड एंड दृग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कैंसिल कर दिया है। राज्य में प्रोडक्ट को बनाने और बेचने पर भी रोक लगा दी। बात दें कि एफडीए ने पुणे और नासिक सेंटर से बेबी पाउडर के सैंपल को लेकर जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया की पाउडर की पीएच वैल्यू बच्चों की हेल्थ के लिए अनिवार्य सीमा से कई गुना ज्यादा है, जो कि बच्चों की स्किन के लिए हानिकारक है।

एफडीए ने कंपनी को ‘कारण बताओ नोटिस’ देकर उनका लाइसेंस कैंसिल क्यों नहीं किया जाना चाहिए इसपर सवाल भी पूछा था, लेकिन कंपनी से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। जिसके बाद एफडीए ने कंपनी से मार्केट में खराब पाउडर की बैच को वापस लेने के लिए भी कहा। इससे पहले 2020 में अमेरिका और कनाडा में कानूनी कारणों और बिक्री कम होने के चलते कंपनी ने पाउडर बेचना बंद कर दिया था। इस फैसले के 2 साल बाद यानी अगस्त 2023 में जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा था कि वह वर्ल्डवाइड लेवल पर टैल्क-बेस्ड बेबी पाउडर बेचना बंद कर देगा जबकि उसकी जगह कॉर्नस्टार्च-बेस्ड बेबी पाउडर बेचना शुरू करेगा। 

हालांकि एफडीए द्वारा रोक लगाने के बाद कंपनी ने कहा था कि वह संगठन के वृद्धि के लिए बेस्ट प्रोडक्ट निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि वे आने वाले समय में जनता की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। बता दें कि कई देशों में जॉनसन एण्ड जॉनसन कंपनी की तरफ से कॉर्नस्टार्च-बेस्ड पाउडर की बिक्री शुरू भी हो चुकी है।

ये भी देखें 

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी

Exit mobile version