34 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमबिजनेसअडानी हिंडनबर्ग मामला: SC का बड़ा फैसला, CBI को ट्रांसफर नहीं होगा

अडानी हिंडनबर्ग मामला: SC का बड़ा फैसला, CBI को ट्रांसफर नहीं होगा

24 में से 22 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है बाकी दो मामलों की जांच के लिए कोर्ट ने तीन माह का समय दिया है।

Google News Follow

Related

सुप्रीम कोर्ट (Supreme cuourt) ने बुधवार को अडानी हिंडनबर्ग मामले (Adani Hindenburg case) में अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के लिए एसआईटी (SIT) गठित करने से इंकार करते हुए कहा कि सेबी (SEBI) की जांच रिपोर्ट में दखल देने की कोई जरूरत नहीं है को। साथ ही कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई (CBI) को भी सौंपने से इंकार कर दिया। 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है बाकी दो मामलों की जांच के लिए कोर्ट ने तीन माह का समय दिया है।

बुधवार को सुबह आये फैसले में तीन जजों की बेंच ने कहा कि सेबी की जांच उचित है और इस मामले की जांच करने के लिए एजेंसी सक्षम है। कोर्ट ने कहा की विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के नियमों में कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। सेबी के मामले में हमारे पास सीमित अधिकार है। उसने सेबी की जांच रिपोर्ट में दखल देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने से भी इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि 24 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए मार्केट रेग्लुटर सेबी की जांच और एक्सपर्ट कमेटी पर उठाये गए सवाल पर को नकार दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था। दरअसल, अमेरिका की शार्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें अडानी समूह पर कई आरोप लगाए थे। अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें

क्या संयोजक बनेंगे Nitish Kumar? BJP का चुनावी नारा तैयार? 

राष्ट्रव्यापी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से ईंधन आपूर्ति बाधित​,महाराष्ट्र में क्या है स्थिति?

नए साल के पहले दिन इसरो का देश को अनोखा तोहफा, दूसरे अंतरिक्ष दूरबीन XPoSat का सफल प्रक्षेपण!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें