​देश की पहली प्राइवेट ट्रेन ​​​शिर्डी​ पहुंची

केंद्र सरकार की पहल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो निकट भविष्य में और भी प्राइवेट ट्रेनें देश में आ सकती हैं।

​देश की पहली प्राइवेट ट्रेन ​​​शिर्डी​ पहुंची

भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी यात्री ट्रेन गुरुवार 16 जून को ​​शिर्डी​ पहुंची। मंगलवार को कोयंबटूर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। ट्रेन आज सुबह 6.30 बजे शिर्डी​ पहुंची।

यह पहली बार है​,​ जब भारतीय रेलवे के तहत देश में कोई निजी ट्रेन चली है। इस ट्रेन में कुल बीस कोच हैं। तो उस ट्रेन की क्षमता डेढ़ हजार यात्रियों तक है। यह ट्रेन महीने में तीन बार चलेगी। आज चलने वाली इस ट्रेन में कुल 810 यात्रियों ने सफर किया है|​​ साथ ही केंद्र सरकार की पहल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो निकट भविष्य में और भी प्राइवेट ट्रेनें देश में आ सकती हैं।

इस बीच रेलवे ने एक सेवा प्रदाता को दो साल के अनुबंध पर ट्रेन दी है। ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी ने कोचों का नवीनीकरण किया है। यह ट्रेन महीने में कम से कम तीन बार चलेगी। इसमें कुल 20 फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी कोच और स्लीपर कोच हैं। ट्रेन का रखरखाव हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाएगा। ट्रेन में शाकाहारी भोजन होगा और इसमें एक रेलवे पुलिस बल, एक रेलवे कप्तान, एक डॉक्टर और निजी सुरक्षाकर्मी होंगे।

यह भी पढ़ें-

तो ओबीसी आरक्षण में हो सकती है परेशानी

Exit mobile version