बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीद रही टाटा ग्रुप की क्या है योजना?

टाटा ग्रुप पानी बेचने की तैयारी में

बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीद रही टाटा ग्रुप की क्या है योजना?

भारत में रमेश चौहान की ड्रिंकिंग वाटर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल में रतन टाटा की कंपनी टाटा ग्रुप हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है। बता दें कि बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदकर टाटा ग्रुप एफएमसीजी (फ़ास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स) कारोबार में प्रवेश करने की बड़ी योजना बना रही है। टाटा ग्रुप पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के कारोबार को लेकर बहुत गंभीर है। टाटा ग्रुप द्वारा बिसलेरी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना को धीरे धीरे बढ़ाया जा सकता है। टाटा बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदकर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर कारोबार में अपना पांव जमा सकती है। 

बता दें कि देशभर में खुदरा दुकान चैनल, संस्थागत चैनल, होटल, रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट आदि पर बिसलेरी का नेटवर्क पहले से मौजूद है। वाटर डिलीवरी के अलावा बिसलेरी मिनरल वाटर इन सभी चैनल पर मजबूत स्थिति में है। बिसलेरी के 150 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और पूरे भारत में 5,000 ट्रकों के साथ 4,000 से अधिक वितरकों का एक नेटवर्क है। 

वहीं टाटा ग्रुप का टाटा कंज्यूमर कारोबार भी काफी बड़ा है। यह कंपनी स्टारबक्स कैफे संचालित करने के अलावा टेटली चाय, आठ बजे कॉफी, सोलफुल अनाज, नमक और दालें बेचती हैं। टाटा कंज्यूमर का अपना बोतलबंद पानी का व्यवसाय भी  है, लेकिन यह एक विशिष्ट व्यवसाय है। अब कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण कर अपने कारोबार को बढ़ाना चाह रही।

ये भी देखें  

​मुख्य न्यायाधीश और CM ​के ​एक ही मंच ​आने​ से एनसीपी नेता ने कसा तंज 

Exit mobile version