29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमक्राईमनामासाइबर धोखाधड़ी: भोपाल में वकील ने ‘आतंकी फंडिंग’ में नाम की धमकी...

साइबर धोखाधड़ी: भोपाल में वकील ने ‘आतंकी फंडिंग’ में नाम की धमकी सुनकर की आत्महत्या !

Google News Follow

Related

भोपाल में 68 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता शिव कुमार वर्मा की आत्महत्या ने पूरे शहर में गहरा सदमा पैदा कर दिया है। शवकुमार वर्मा ने 1984 भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कई पीड़ितों के अंतिम संस्कार स्वयं किए थे। सोमवार (24 नवंबर) देर शाम वरिष्ठ वाकिल ने अपने जहांगिराबाद स्थित आवास में जीवन समाप्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे साइबर अपराधियों द्वारा झूठे आतंकी लिंक और डिजिटल अरेस्ट की धमकियों के शिकार बने थे।

पुलिस के अनुसार, वर्मा अपने घर में अकेले थे। उनकी पत्नी दिल्ली में बेटी के पास थीं, जबकि बेटा पुणे में कार्यरत है। शाम भर पत्नी के कॉल का जवाब न मिलने पर उन्होंने उसी परिसर में रहने वाले किरायेदार को फोन किया। किरायेदार जब घर पहुंचे, तो उन्होंने वर्मा को फंदे से लटका पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके से पुलिस को एक हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला, जिसमें वर्मा ने मानसिक उत्पीड़न की पूरी कहानी लिखी थी। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने उन्हें धमकी दी कि उनका नाम दिल्ली के लाल किले के पास किसी आतंकी साजिश में सामने आया है। कॉलर ने दावा किया कि HDFC बैंक में उनके नाम से एक फर्जी खाता खोला गया है और उसी खाते से पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी आसिम जोजी को पैसा भेजा गया।

नोट में उन्होंने लिखा,“मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ। किसी ने मेरे नाम से HDFC बैंक में खाता खोलकर पहलगाम हमले के आतंकी आसिम जोजी को पैसे भेजे हैं। मैं ‘राष्ट्र-विरोधी’ कहलाने का कलंक नहीं झेल सकता।” उसी नोट में उन्होंने 41 वर्ष पहले भोपाल गैस कांड के मृतकों के अंतिम संस्कार कराने की बात भी लिखी, जो इस त्रासदी को और पीड़ादायक बना देती है।

Image

जहांगिराबाद पुलिस का कहना है कि यह मामला डिजिटल अरेस्ट स्कैम का एक गंभीर उदाहरण है। इस स्कैम में साइबर अपराधी पीड़ित को लगातार कॉल और धमकियों के जरिए मानसिक रूप से अलग-थलग कर देते हैं और उसे विश्वास दिलाते हैं कि वह किसी बड़े आतंकी मामले या ड्रग्स रैकेट से सम्बंधित मामले में फंसा है। एक अधिकारी ने बताया,“प्रारंभिक जांच से साफ है कि यह साइबर ठगों का काम है। वर्मा को फोन पर धमकाया गया और कथित तौर पर डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में रखा गया।”

वर्मा का मोबाइल फोन और सुसाइड नोट फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस कॉल रिकॉर्ड, डिजिटल ट्रेस और बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह तीन हफ्तों में दूसरा मामला है, जब भोपाल के किसी वरिष्ठ अधिवक्ता को आतंकी फंडिंग के झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश हुई हो। 3 नवंबर को कोहे-फ़िज़ा क्षेत्र में एक अधिवक्ता को पुलवामा हमले की फंडिंग का झूठा आरोप लगाकर ठगा गया।

20 नवंबर को शाहपुरा में एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर से डिजिटल अरेस्ट के जरिए ₹68 लाख वसूले गए। एक अन्य मामले में एक रिटायर्ड PSU अधिकारी और उनकी पत्नी को कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर ₹65 लाख ठग लिए गए। इन घटनाओं ने पुलिस और साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भारी दबाव में ला दिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर व्यापक जांच शुरू कर दी है। आगामी दिनों में इस गिरोह के अन्य लिंक और राज्यों में फैले नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 26,200 स्तर के पार!

हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी आग में 44 की मौत, अब भी 279 लोग लापता, 3 गिरफ्तार!

सन्देशखाली: यौन शोषण मामले के आरोपी TMC नेता शहजाहान शेख का फरार सहयोगी गिरफ्तार

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें